अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार खरीदकर जलाने वाले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दाऊद के दो गुर्गों जुनैद और रॉबिंसन के साथ-साथ 4 लोगों की गिरफ्तार किया. चार्जशीट में पुलिस ने खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन और छोटा शकील ने कराची में बैठकर हत्या की साजिश रची और दिल्ली में पैसे भी पहुंचाए.
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, कराची में साजिश रचने के बाद जुनैद के अकाउंट में पैसे भी डाले गए थे. शकील ने अपने गुर्गों से बात करने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी भी तैयार की और कोड वर्ड में बात की. स्वामी को मारने के लिए दिल्ली में बैठे गुर्गों को हवाला के जरिए 1 लाख रुपये भिजवाए गए. इसके लिए हथियार भी खरीदा जा चुका था.
अपने दो दुश्मनों का खात्मा चाहता है दाऊद
दाऊद की हिट लिस्ट में उसके दो दुश्मन हैं. इनमें चक्रपाणी महाराज के अलावा दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद डी-कंपनी का दुश्मन छोटा राजन है. दाउद हर हाल में उसे भी मारना चाहता था. लेकिन छोटा राजन के भारतीय एजेंसियों के जरिए गिरफ्तार होने के बाद दाउद का ये सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि, दाउद का सबसे करीबी छोटा शकील मीडिया के जरिए उसे मारने कसमें अभी बार-बार खाता रहा है.
छोटा शकील ने जुनैद को किया था कॉल
डी-कंपनी की पूरी प्लानिंग पर दिल्ली में बैठे स्पेशल सेल के अफसरों की नजर बनी हुई थी. बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को मारना काफी मुश्किल था. ऐसे में दाउद और छोटा शकील के गुर्गों ने स्वामी चक्रपाणी को टारगेट किया. चार्जशीट में कहा गया है कि छोटा शकील ने दिल्ली मे बैठे जुनैद को कॉल भी किया था.