scorecardresearch
 

कराची वापस लौटा मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम, ISI ने की दाऊद की मदद

1993 में हुए मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और देश का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची वापस लौट आया है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर दाऊद को वापस कराची शिफ्ट किया गया है. खबरों के मुताबिक दाऊद को वापस कराची शिफ्ट करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उसकी मदद की है.

Advertisement
X
दाउद इब्राहिम (फाइल फोटो)
दाउद इब्राहिम (फाइल फोटो)

1993 में हुए मुंबई हमलों का मास्टर माइंड और देश का मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची वापस लौट आया है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर दाऊद को वापस कराची शिफ्ट किया गया है. खबरों के मुताबिक दाऊद को वापस कराची शिफ्ट करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उसकी मदद की है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से ISI ने दाऊद को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे किसी इलाके में शिफ्ट कर दिया था. लेकिन अफगानिस्तान की सीमा पर पाकिस्तान आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान के बीच चल रही लड़ाई की वजह से दाउद की सुरक्षा को देखते हुए ISI ने ये कदम उठाया है.

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने करीब हफ्ते दिन पहले छोटा शकील और अनीस इब्राहिम का फोन टैप किया है जिसका लोकेशन कराची बता रहा है. भारतीय सुरक्षा एजेसियों को ये भी खबर लगी है कि कुछ दिन पहले दाऊद ने पाकिस्तान सरकार से एक चार्टड प्लेन की मांग की थी. दाऊद अपने परिवार सहित सउदी अरब जाना चाहता था. लेकिन ISI ने दाऊद को इसकी इजाजत नहीं दी. ISI का मानना था कि इन दिनों भारत और सउदी अरब के अच्छे होते रिश्तों से दाऊद की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

Advertisement

इससे पहले भी ISI ने सुरक्षा के मद्देनजर दाऊद को थाइलैंड, नैरोबी, यूएई और बांग्लादेश शिफ्ट करने की कोशिश की थी लेकिन आखिरी वक्त में ISI ने अपना प्लान चेंज कर दिया था. खबर तो ये भी है कि पाकिस्तान सरकार ने ISI के ऑफिसर को दाऊद की सुरक्षा में लगा रखा है. गौरतलब है कि पिछले ही महीने भारत सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए ये कहा था कि दाऊद को किसी कीमत पर भारत वापस लाया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement