आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मामला दर्ज करेगी. स्पॉट फिक्सिंग केस की चार्जशीट में दाऊद का नाम होगा.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास दाऊद के कई साथियों के फोन की टैपिंग है, जिससे ये साफ होता है कि आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग में दाऊद सीधे-सीधे जुड़ा था.
उधर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में एक सटोरिए की जमानत याचिका का विरोध करते हुए यहां की एक अदालत में कहा कि ‘फोन कॉल बातचीत’ पर एक सीएफएसएल रिपोर्ट यह साबित करने के लिए सौंपी जाएगी कि आरोपी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के इशारे पर काम कर रहा था.
वरिष्ठ सरकारी अभियोजक राजीव मोहन ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रेणु भटनागर को बताया कि एक दो दिन में दिल्ली पुलिस (विशेष प्रकोष्ठ) अंडरवर्ल्ड से कथित संपर्क वाले क्रिकेटरों एवं सटोरियों के फोन कॉल से जुड़ी सीएफएसएल की रिपोर्ट सौंप देगी.
मोहन ने कहा कि रिपोर्ट सभी 29 गिरफ्तार आरोपियों की आवाज को साबित कर सकती है जिनमें से 21 जमानत पर रिहा हैं. इन लोगों को दाउद और छोटा शकील से बात करते पाया गया था. वे लोग दाउद के सहयोगी जावेद चुटानी और सलमान से भी बात कर रहे थे जो अभी पाकिस्तान में है.
न्यायाधीश ने पुलिस को सीएफसीएल रिपोर्ट 25 जुलाई को सौंपने की इजाजत दी और बचाव पक्ष एवं अभियोजन पक्ष से जितेन्द्र के बारे में अपनी दलीलें उस दिन सम्पन्न करने को भी कहा. बहरहाल, अदालत ने सात जमानत याचिकाओं पर अपने आदेश के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की है. इन याचिकाओं पर बहस पूरी हो चुकी है.