अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और 1993 मुंबई धमाकों के आरोपी मुहम्मद इकबाल मेनन उर्फ इकबाल मिर्ची की लंदन में हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मुंबई धमाकों के अलावा वह हत्या और फिरौती के कई मामलों में वॉन्टेड था. बताया जाता है कि लंदन में दाऊद का धंधा वहीं संभालता था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 63 साल के मिर्ची ने बुधवार देर रात आखिरी सांस ली. सूत्रों के मुताबिक उसे दिल की बीमारी थी और वह कई दिनों से बीमार चल रहा था. मिर्ची ने 90 के दशक में मुंबई छोड़ा था और तब से वह लंदन में था.
इकबाल मिर्ची ने लंदन में एक बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी थी और इस मामले में अक्टूबर 2011 में लंदन पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. लेकिन वह जल्द ही जमानत पर बाहर आ गया. सीबीआई के अनुरोध पर 1994 में इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था.
लंदन पुलिस को पूछताछ में इकबाल मिर्ची ने बताया था कि करीब 20 साल से वह चावल कारोबारी बनकर नकली पासपोर्ट के साथ लंदन में रह रहा था. अनीस इब्राहीम की बीवी की बहन से शादी करने के बाद मिर्ची छोटा शकील के बाद दाऊद का सबसे खास आदमी बन गया था.