scorecardresearch
 

NSA बातचीत में उठेगा दाऊद का मुद्दा, अब क्या बोलेगा PAK

भारत-पाक NSA स्तर की बातचीत से ऐन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में छुपे होने के सबूत सामने आते ही मसला और गरमा गया है. दाऊद का मुद्दा अब इस बातचीत में उठना तय है.

Advertisement
X

भारत-पाक NSA स्तर की बातचीत से ऐन पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में छुपे होने के सबूत सामने आते ही मसला और गरमा गया है. दाऊद का मुद्दा अब इस बातचीत में उठना तय है.

Advertisement

पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बीते हफ्ते ही कहा था कि दाऊद को सौंपने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि वह कराची में है ही नहीं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज सोमवार को बातचीत करने वाले हैं.

बातचीत पर संकट के बादल
अजीज की अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से मुलाकात पर भारत सख्त आपत्ति जताते हुए बातचीत रद्द करने के संकेत भी दे चुका है. पिछले साल भी NSA स्तर की बातचीत हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के कारण ही रद्द हुई थी.

बात सिर्फ आतंक पर होगी
गृह मंत्री राजनाथ सिंह साफ कर चुके हैं कि अजीज से बातचीत का मुद्दा आतंकवाद ही रहेगा और हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. विदेश मंत्रालय भी कह चुका है कि भारत-पाक रिश्तों में कोई तीसरा पक्ष नहीं है.

Advertisement
Advertisement