scorecardresearch
 

दाऊद इब्राहीम का भांजा गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का भांजा साजिद वागले को गुरुवार देर शाम मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साजिद पर आरोप है डोंगरी के एक केबल व्यापारी से फिरौती मांगने का.

Advertisement
X
दाउद इब्राहिम
दाउद इब्राहिम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का भांजा साजिद वागले को गुरुवार देर शाम मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साजिद पर आरोप है डोंगरी के एक केबल व्यापारी से फिरौती मांगने का. सूत्रों के मुताबिक साजिद ने इस केबल व्यापारी से 50 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से पैसा मांगा था. जबकि साजिद खुद भी एक केबल ऑपरेटर है.
जानकारी के मुताबिक केबल ऑपरपेटर के साथ उसकी लड़ाई साल 2006 से चल रही थी. लेकिन ये लड़ाई तब गरमा गई जब दोनों ने इस साल फरवरी में डोंगरी थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इस मामाले में मुंबई पुलिस ने साजिद को फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था. तब उसे जमानत मिल गई थी.
इससे पहले वो 1999 और 2004 में भी कंस्ट्रक्शन और होटल कारोबारियों से फिरौती वसूलने और धमकाने के मामले में जेल की हवा खा चुका है. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले साजिद के दो औऱ भाई- समीर वागले और नासिर को भी फिरौती के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. इतना ही नहीं, दाऊद की बहन हसीना पार्कर भी इन्हीं मामलो को लेकर जेल की हवा खा चुकी है.
साजिद दाऊद की बडी बहन सईदा का बेटा है. वो मां के साथ मुंबई के मझगांव इलाके के पथान चाल में रहता है. मुंबई पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन वो कब तक सलाखों में रहेगा, इस पर सबकी नजर रहेगी.

Advertisement
Advertisement