scorecardresearch
 

मियांदाद को वीजा, दाऊद की मदद: शिवसेना

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को भारत का वीजा देने को लेकर अब हंगामा मचना शुरु हो गया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि जावेद मियांदाद को वीजा देकर सरकार दाऊद इब्राहिम की मदद कर रही है.

Advertisement
X
जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को भारत का वीजा देने को लेकर अब हंगामा मचना शुरु हो गया है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि जावेद मियांदाद को वीजा देकर सरकार दाऊद इब्राहिम की मदद कर रही है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने भी कहा है जावेद मियांदाद को वीजा देना गलत है और ऐसा करने से भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. गौरतलब है क‍ि मियांदाद को भारत आने का वीजा मिल गया है, जिससे वह 6 जनवरी को दिल्ली में मौजूदा क्रिकेट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम वनडे देख पाएंगे.

भारत के सबसे वांछित अपराधी दाऊद इब्राहिम के साथ पारिवारिक रिश्ते होने के कारण 2005 श्रृंखला से पहले इस तरह की खबरें थी कि इस महान बल्लेबाज के वीजा के किसी भी आग्रह को भारत सरकार ठुकरा देगी.

मियांदाद के बेटे ने दाऊद की बेटी माहरुख से निकाह किया है. दाऊद 1993 मुंबई बम धमाकों के संबंध में भारत में वांछित अपराधी है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मियांदाद को दिल्ली में तीसरे और अंतिम वनडे के लिए भारत यात्रा का वीजा जारी हुआ है. इस बीच भारत में गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने इस्लामाबाद में वीजा मुद्दे पर भारतीय उच्चायोग को दिशानिर्देश दिए हैं.

Advertisement

दिल्ली में एक सरकारी अधिकारी ने कहा गया है कि व्यक्तिगत वीजा जारी नहीं किए गए हैं. गृह मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को दिशानिर्देश दिए हैं कि टीम के सदस्यों, कोचों, पीसीबी अधिकारियों और ऐसे लोगों को ही वीजा दिया जाए जिनके पास मैच के टिकट के अलावा वापसी का भी टिकट हो.

Advertisement
Advertisement