scorecardresearch
 

दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की हार्ट अटैक से मौत

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की मौत हो गई है. हसीना ने मुंबई के डोंगरी हबीब अस्‍पताल में आखिरी सांस ली. दाऊद की बहन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

Advertisement
X
हसीना पारकर
हसीना पारकर

मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की मौत हो गई है. हसीना ने मुंबई के डोंगरी हबीब अस्‍पताल में आखिरी सांस ली. दाऊद की बहन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

Advertisement

हसीना आपा के नाम से मशहूर हसीना पारकर दाऊद की छोटी बहन थी. हसीना के खिलाफ फिरौती के मामले भी दर्ज थे. हसीना के खिलाफ ये मामले मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किए थे.

हसीना की मौत की खबर दाऊद और छोटा शकील को नहीं दी गई है. मुंबई से इनके घर वालों ने फोन नहीं किया क्‍योंकि आईबी और एनआईए दाऊद को किए जाने वाले फोन 'ट्रैक' कर रहे हैं.

हसीना के कुछ रिश्‍तेदार सऊदी और दुबई से मुंबई आ रहे हैं लेकिन दाऊद और छोटा शकील नहीं आ रहे हैं. नमाज के बाद अंतिम संस्‍कार की तैयारी की जाएगी.

हसीना को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दोपहर करीब ढाई बजे अस्‍पताल लाया गया. करीब सवा तीन बजे उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया. शाम करीब चार बजे हसीना का शव नागपाड़ा स्थित गॉर्डन हाउस लाया गया.

Advertisement

घर पर अंतिम दर्शन के लिए रिश्‍तेदार आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि करीबी रिश्‍तेदार और परिवार के सदस्‍य ही घर पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्‍कार रात 11 बजे मरीन लाइंस कब्रिस्‍तान में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement