scorecardresearch
 

दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का हुआ खुलासा

1993 के मुंबई बम धमाकों का सरगना दाऊद, जिसके दामन पर एक नहीं दो नहीं सैकड़ों खून के दाग हैं. भारत का मोस्ट वांटेड और ग्लोबल टेरेरिस्ट दाऊद इब्राहिम आखिर है कहां? आज तक ने इन सवालों का जवाब खोज निकाला.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

1993 के मुंबई बम धमाकों का सरगना दाऊद, जिसके दामन पर एक नहीं दो नहीं सैकड़ों खून के दाग हैं. भारत का मोस्ट वांटेड और ग्लोबल टेरेरिस्ट दाऊद इब्राहिम आखिर है कहां? आज तक ने इन सवालों का जवाब खोज निकाला.

कराची की सड़कों पर चाहे ट्रैफिक की जितनी मारामारी हो लेकिन जब डॉन का काफिला इन सड़कों पर निकलता है तो माहौल कुछ अलग होता है. आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि डॉन के सिर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी में से एक खुद दाऊद की है, जिसे पाकिस्तान सेना के कुछ रिटायर्ड जनरल चला रहे हैं. ये कहना है सीबीआई के पूर्व अधिकारी ओ पी चटवाल का जिन्होंने सीबीआई के लिए काम करते हुए दाऊद का ठिकाना ढूँढ़ निकालने का बीड़ा उठाया था.

चटवाल ने बताया कि दाऊद को महंगे चश्मे पहनने, बदन पे अरमानी का सूट, कलाई पे महंगी घड़ी पहनने का शौक है. बिलकुल एक उद्योगपति या हॉलीवुड सितारे के पहनावे का जैसा. इस तरह के पहनावे से वह अपने आप को सफेदपोश दिखने की कोशिश करता है. कहां है दाऊद इसका जवाब भारत सरकार सहित इंटरपोल से लेकर अमेरिकी एंजेसी एफबीआई के पास है. लेकिन इस जानकारी के बावजूद दाऊद इब्राहीम पर कोई भी हाथ नहीं धर पा रहा. क्यों? ये सवाल हमारे लिए खास इसलिए है क्योंकि 1993 से लेकर अबतक दाऊद इब्राहीम पर पचास से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. तस्करी, फिरौती, अपहरण, बम ब्लास्ट और अब आतंकवादी गतिविधियां भी. ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके लिए दाऊद की तलाश भारतीय एजेसियों को नहीं है.

दाऊद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन है. लेकिन उसकी दिलचस्पी स्कोर में नहीं, बल्कि सट्टे में है. वह क्रिकेट चौके-छक्के के लिए नहीं, जुए के लिए देखता है. वह अंडरवर्ल्ड में क्रिकेट का सबसे बड़ा जुआरी है. लेकिन वो सिर्फ क्रिकेट का सट्टेबाज नहीं. बल्कि उसके और भी काले धंधे है.

दाऊद, खतरनाक अपराधी भी है तो सबसे शातिर कारोबारी भी. उसका दिमाग जितना अपराध में चलता है, उतना ही दिमाग कारोबार में भी. भारत से लेकर पाकिस्तान तक तथा थाईलैंड से लेकर दक्षिण अफ्रीका तक हर तरफ है उसका धंधा है. ऐसा कोई धंधा नहीं, जिसमें उसने हाथ ना डाला हो.

Advertisement
Advertisement