दुनिया के ताकतवर लोगों की फोर्ब्स की नई लिस्ट जारी हो गई है. भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह शक्तिशाली लोगों की फेहरिस्त में 36वें नंबर पर हैं. मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फ़ोर्ब्स की लिस्ट में अजीब बात ये है कि भारतीय प्रधानमंत्री के ठीक नीचे आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को जगह मिली है, जबकि सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट से नदारद है. इसी लिस्ट में भारत के दुश्मन नंबर वन, दाऊद इब्राहिम को मिली है 50वीं पायदान.
सबसे प्रभावशाली शख्स हैं ओबामा
फोर्ब्स की इस सूची के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रभावशाली शख्स हैं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक़ हुसैन ओबामा. चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ का नंबर ओबामा के बाद है और तीसरा स्थान मिला है रूस के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन को. जबकि रूस के मौजूदा राष्ट्रपति दमित्री मेदेवदेव काफ़ी नीचे 43वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स की सूची में भारत के तीन उद्योगपतियों का नाम भी शुमार है. 44वें नंबर पर मुकेश अंबानी, 55वें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल और 59वें नंबर पर रतन टाटा को जगह मिली है.
सोनिया गांधी का नाम लिस्ट से नदारद
फोर्ब्स पत्रिका ने सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में दुनिया भर के 67 लोगों का नाम शामिल किया है. हैरानी की बात ये है कि इस साल की लिस्ट में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का नाम नहीं है. जबकि ओसामा जैसे आतंकवादी और दाऊद इब्राहिम जैसे माफिया सरगना से कोई परहेज़ नहीं किया गया है.