अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के शहर कराची में ही है. इस बार डॉन के ठिकाने के बारे में मुंह खोला है दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम के साले ने.
मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े अनीस के साले मुहम्मद शहाबुद्दीन ने पूछताछ के दौरान कहा कि दाऊद और अनीस कराची में ही हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने शहाबुद्दीन को एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है. भारत काफी दिनों से दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात कहता रहा है लेकिन पाकिस्तान इससे अब तक इनकार ही करता रहा है.