scorecardresearch
 

वाहन प्रदूषण: NGT के ऑर्डर के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किए 96 वाहन, निगरानी के लिए स्थानीय आयुक्त

राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) द्वारा 10 और 15 साल पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर बैन के ठीक एक दिन बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आदेश का पालन करते हुए 96 गाड़ियों को जब्त किया. इनमें से 38 कमर्शियल गाड़ियां हैं और अन्य निजी गाड़ियां हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) द्वारा 10 और 15 साल पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर बैन के ठीक एक दिन बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आदेश का पालन करते हुए 96 गाड़ियों को जब्त किया. इनमें से 38 कमर्शियल गाड़ियां हैं और अन्य निजी गाड़ियां हैं.

Advertisement

एनजीटी ने छह स्थानीय आयुक्त नियुक्त किए हैं. ये आयुक्त राजधानी में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे कि सभी एंट्री प्वाइंट्स पर प्रदूषण स्तर की जांच, ओवरलोडिंग और दिल्ली में पुराने वाहन के प्रवेश की निगरानी के संबंध में जरूरी आधारभूत ढांचा है या नहीं. दिल्ली में वाणिज्यिक वाहनों के लिए 100 से अधिक एंट्री प्वाइंट हैं.

उल्लेखनीय है कि एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को 10 वर्ष से अधिक पुराने सभी डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था और वकील अमित वर्मा, आदित्य प्रसाद, नेहा मिरियम कुरियन, आतिफ सुहारवर्गी, साहिल संगर और पल्लवी तलवारे को इस मामले में स्थानीय आयुक्त नियुक्त किया था. एनजीटी ने स्थानीय आयुक्तों को 9 अप्रैल को दिल्ली में सभी नाकों का दौरा करने और इस दिशा में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement