केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन को फांसी दिए जाने को पूरी तरह जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर नरमी दिखाना देश के लिए घातक साबित होता.
आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अरुण जेटली ने कहा कि याकूब मेमन की फांसी पर चर्चा से सरकार को कोई परहेज नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद हर दौर के लिए चुनौती रहा है.
याकूब की फांसी का कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा विरोध किए जाने की बात पर जेटली ने सवाल किया, 'क्या कोई ये कह सकता है कि जिन्होंने इंदिरा गांधी की हत्या की, उन्हें फांसी नहीं मिलनी चाहिए थी?'
वित्तमंत्री का ध्यान जब इस ओर दिलाया गया कि BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के खिलाफ दया याचिका पर हस्ताक्षर किए, तो जेटली ने कहा, 'शत्रुघ्न सिन्हा ने जो किया, वह हमारी पार्टी की नीति के खिलाफ था.'
गौरतलब है कि याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद देश-दुनिया में सजा-ए-मौत को लेकर बहस तेज हो गई है. कई लोगों और संस्थाओं की राय है कि तेजी से बदलती दुनिया में आज के दौर में सजा-ए-मौत के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.