scorecardresearch
 

आपके घर के लिए DDA के ड्रॉ का ट्रायल सोमवार को, 10 लाख आवेदन मिले

‘आवास योजना 2014’ के लिए डीडीए को 10 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. ड्रॉ के लिए इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. DDA सोमवार को ड्रॉ का 'ट्रायल' करने जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

‘आवास योजना 2014’ के लिए डीडीए को 10 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. ड्रॉ के लिए इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. DDA सोमवार को ड्रॉ का 'ट्रायल' करने जा रहा है. दिल्ली में अपना घर पाने का सुनहरा मौका

Advertisement

पहले ड्रॉ के लिए अस्थायी रूप से दस नवम्बर की तारीख तय की गई थी, लेकिन आवास प्राधिकरण की एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोमवार को होने वाले अभ्यास के बाद ही तारीख पर निर्णय किया जाएगा.

अधिकारी ने बताया, ‘हम सोमवार को ट्रायल करने जा रहे हैं, ताकि ड्रॉ की तैयारियों को देख सकें. इसमें टेक्न‍िकल बातों की जांच होगी, ताकि ड्रॉ के दिन किसी भी असहज हालात से से निपटा जा सके.’ उन्होंने कहा कि इसी के मुताबिक तारीख का निर्णय किया जाएगा.

DDA ने पहली बार पूरे कार्यक्रम को यू-ट्यूब पर दिखाने की योजना बनाई है, इसलिए ट्रायल से हर चीज सामने आ जाएगी. यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से वेबकास्ट होने से लाखों की तादाद में लोग इसे ऑनलाइन देख सकेंगे.

एक सितम्बर को जारी की गई योजना का ऑनलाइन व ऑफलाइन जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. पहले दिन ही डीडीए की वेबसाइट कुछ ही घंटे के अंदर क्रैश कर गई थी.

Advertisement

योजना की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर थी, लेकिन तारीख को बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया. तब तक 7.5 लाख आवेदन मिले थे. कुछ दिनों बाद यह संख्या बढ़कर 8. 5 लाख हो गई, क्योंकि दूर की बैंक शाखाओं से आवेदन देर से डीडीए मुख्यालय पहुंचे.

अध‍िकारी ने कहा, ‘अब आवेदनों की संख्या बढ़कर दस लाख से ज्यादा हो गई है. लोग अपने आवेदन की स्थिति के बारे में ऑनलाइन जांच कर सकते हैं, जहां ड्रॉ की प्रक्रिया भी अपलोड की गई है.’ आवास योजना में विभिन्न श्रेणियों में 25 हजार से ज्यादा फ्लैट हैं, जिनकी कीमत सात लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये तक है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement