दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की वेबसाइट अब पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक हो गई है. 'डीडीए आवासीय योजना 2014' के उद्घाटन के कुछ ही सप्ताह बाद वेबसाइट में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए. इस योजना का जल्द ही ड्रा किया जाएगा.
इस वेबसाइट को अब इस तरह से डिजाइन किया गया है कि शारीरिक रूप से विकलांग लोग भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें.एक सितंबर को शुरू किए गए इस प्रमुख कार्यक्रम के बाद से वेबसाइट पर अब तक 30 लाख से ज्यादा हिट आ चुके हैं. डीडीए अब इस योजना के ड्रा की तैयारी कर रही है.
डीडीए में ‘डायरेक्टर ऑफ सिस्टम्स’ वीएस तोमर ने बताया, 'हमने अपनी वेबसाइट को कुछ इस तरह बनाया है, जो कि विकलांगों के लिए मददगार है. नई वेबसाइट में नेत्रहीन लोग ऐसा सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल कर सकते हैं, जो कि लिखी हुई चीजों को जोर से पढ़ता है.
जिन लोगों की नजर कमजोर है. ऐसे लोगों के लिए वेबसाइट में रंगों के स्पेक्ट्रम में से किसी एक का चयन कर सकते हैं. जिससे फीचर्स को समझने में आसानी मिल सकती है.