scorecardresearch
 

खुशखबरी, डीडीए बनाएगा 5-6 लाख नए मकान

दिल्ली विकास प्राधिकरण अगले सात सालों में पांच से छह लाख नए मकान बनाएगा. डीडीए के मुताबिक नए मकानों के लिए मास्टर प्लान 2021 के तहत करीब 27 हजार एकड़ जमीन की पहचान की गई है.

Advertisement
X

दिल्ली विकास प्राधिकरण अगले सात सालों में पांच से छह लाख नए मकान बनाएगा. डीडीए के मुताबिक नए मकानों के लिए मास्टर प्लान 2021 के तहत करीब 27 हजार एकड़ जमीन की पहचान की गई है. नए मकानों के लिए 1380 मिलियन गैलन पानी की जरूरत हर रोज होगी और 8800 मेगावाट बिजली की जरूरत भी होगी.

Advertisement

अब फ्री होल्ड किए जा सकेंगे DDA फ्लैट
इसस पहले शुक्रवार को ही डीडीए ने अपने फ्लैट धारकों को अपना फ्लैट फ्री होल्ड कराने की सुविधा देने का फैसला किया था.

डीडीए के मुताबिक जिन लोगों ने कन्वर्जन की प्रक्रिया को पूरा किए बिना ही रजिस्टर्ड अग्रीमेंट टू सेल या जनरल पॉवर ऑफ अटॉर्नी के जरिए अपना फ्लैट बेच दिया था उन्हें इनका लाभ मिलेगा. लेकिन इसके लिए उन्हें कन्वर्जन शुल्क के अलावा लगभग 66 फीसदी सरचार्ज देना होगा.

इसके अलावा शर्त यह है कि ये रजिस्टर्ड अग्रीमेंट टू सेल 24 सितंबर 2001 से 11 अक्टूबर 2011 के बीच रजिस्टर होना चाहिए. उसके बाद रजिस्टर हुए अग्रीमेंट टू सेल पर लिए गए फ्लैट इस स्कीम के दायरे में नहीं आएंगे.

डीडीए ने यह कदम शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर लिया है. डीडीए सूत्रों का कहना है कि जिन फ्लैटों के मामले में जीपीए या अग्रीमेंट टू सेल रजिस्टर नहीं है, उनके लिए भी यह स्कीम होगी लेकिन शर्त यह है कि ये अग्रीमेंट टू सेल या जीपीए 24 सितंबर 2001 से पहले की हों.

Advertisement

इसके लिए भी फ्लैट धारक को सभी बकाया किस्तें और उस पर ब्याज आदि का भुगतान करने के साथ ही कन्वर्जन चार्जेज भी देने होंगे. यह स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement