दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मंगलवार को अपनी ऑनलाइन सेवा को बहाल कर लिया. आवासीय योजना को लेकर लोगों के भारी उत्साह के बीच DDA की वेबसाइट dda.org.in सोमवार को ठप हो गई थी.
DDA के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को आवासीय योजना पेश किए जाने के बाद वेबसाइट पर 18.25 लाख हिट्स आ चुकी हैं. इस योजना के तहत 25,000 फ्लैटों की पेशकश की गई है. अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन सेवा को बहाल कर दिया गया है और सर्वर को बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर अपग्रेड किया गया है.
योजना की शुरुआत में ही पांच लाख से अधिक हिट्स होने के बाद कुछ ही घंटे में साइट बैठ गई. DDA के निदेशक सिस्ट्र वीएस तोमर ने कहा, 'योजना शुरू होने के दिन हमें 11 लाख हिट्स मिले. अन्य दिनों में हमारी वेबसाइट को आमतौर पर 2.5 से 3,000 ऑनलाइन यूजर मिलते रहे हैं. कुल मिलाकर पहले दो दिन में हमें 18.25 लाख हिट मिले.'
तोमर ने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि DDA ने अपने सर्वर को अपग्रेड करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है.