scorecardresearch
 

दिल्ली में डीडीए बनाकर देगा 27,000 मकान

मकान की समस्या से जूझते दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) यहां 27,000 फ्लैट बनाकर लोगों को देगा. पिछली बार 2010 में डीडीए ने 16,118 फ्लैटों का आवंटन किया था. डीडीए की यह नई हाउसिंग स्कीम जून महीने में आएगी.

Advertisement
X
डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम
डीडीए की हाउसिंग स्‍कीम

मकान की समस्या से जूझते दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) यहां 27,000 फ्लैट बनाकर लोगों को देगा. पिछली बार 2010 में डीडीए ने 16,118 फ्लैटों का आवंटन किया था. डीडीए की यह नई हाउसिंग स्कीम जून महीने में आएगी.

Advertisement

इस हाउसिंग स्‍कीम में चारों कैटगरी के मकान होंगे, लेकिन ज्यादातर मकान गरीब वर्ग के लोगों के लिए होंगे. कुल 24,000 मकान गरीब वर्ग के लोगों के लिए होंगे और इनकी कीमत महज 12 लाख रुपये होगी. ये सभी मकान ड्रॉ के जरिए आवंटित किए जाएंगे. मिडल और लोअर इनकम क्लास के लोगों के लिए 1,500 मकान होंगे, जिनकी कीमत 30 से 80 लाख रुपये होगी.

उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए 1,375 मकान होंगे. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए से शुरू होगी. पिछली बार डीडीए के बनाए हुए मकानों की जमकर आलोचना हुई थी, लेकिन इस बार उसने नई टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है.

ये मकान नरेला, द्वारका, रोहिणी तथा सुल्तानपुरी में बनाए जाएंगे. डीडीए इस बार ड्रॉ में विजयी ग्राहकों को आवंटन पत्र तभी देगी जब वे पूरी तरह से तैयार होंगे. पिछली बार आधे-अधूरे मकानों का ड्रॉ निकाल दिया था जिससे काफी हो हल्ला मचा था.

Advertisement
Advertisement