दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने रविवार को खराब पिच के कारण भारत और श्रीलंका के बीच पांचवां और अंतिम एकदिवसीय मैच रद्द होने के लिये माफी मांगी और वादा किया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.
जेटली ने खतरनाक पिच के कारण मैच रद्द होने के बाद कहा, ‘‘दर्शकों और अन्य को जो असुविधा हुई उसके लिये डीडीसीए को खेद है. हम उनसे माफी मांगते हैं. सभी गेट टिकट का पैसा लौटाया जाएगा. इस संबंध में जल्द ही विस्तृत घोषणा की जाएगी.’’ इस घटना के कारण दर्शकों ने भी स्टेडियम में उत्पात मचाया तथा बोतलें मैदान पर फेंकी और कुर्सियां तोड़ दी.
इससे कोटला में विश्व कप 2011 के मैचों के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गया है क्योंकि 12 साल पहले इसी तरह की घटना नेहरू स्टेडियम में घटी थी और उस पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. जेटली ने कहा कि संघ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और वह सुनिश्चित करेगा कि दोबारा ऐसा नहीं हो. उन्होंने बयान में कहा, ‘‘डीडीसीए ने यह मसला गंभीरता से लिया है. हम इस पर गौर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा नहीं हो.’’