scorecardresearch
 

कीर्ति आजाद पर होगी कार्रवाई, जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए किए जा सकते हैं सस्पेंड

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी किया जा सकता है. उन्होंने डीडीसीए मामले में अरुण जेटली के खिलाफ जो मोर्चा खोला है, उसे पार्टी विरोधी गतिविधि माना जा रहा है.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद

Advertisement

बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए पार्टी गुस्से में है. उनकी इस हरकत को पार्टी विरोधी गतिविधि के तौर पर देखा जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अब उनका बीजेपी से सस्पेंड होना लगभग तय है.

पहले कारण बताओ नोटिस
सूत्रों ने बताया कि शीत सत्र खत्म होने के बाद पार्टी कीर्ति को कारण बताओ नोटिस देगी. इसके बाद उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है. बुधवार को शीत सत्र का अंतिम दिन है. ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि सत्र के दौरान किसी तरह का नया विवाद पैदा हो और अंतिम दो दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ जाएं. सरकार की प्राथमिकता इन दो दिनों में कुछ अहम विधेयकों को पारित कराना है.

Advertisement

कीर्ति का यह कसूर
कीर्ति पर आरोप है कि उन्होंने विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर खुलेआम जेटली को शर्मिंदा किया है. कीर्ति ने डीडीसीए में जेटली पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने संसद में बयान देकर इसकी सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है. जेटली ने मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत छह आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया है.

कीर्ति की पत्नी से बदला?
इस बीच, कार्ति आजाद की पत्नी पूनम झा ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू से बातचीत में बताया कि उनका नाम सेंसर बोर्ड के एडवाइजरी पैनल से हटा दिया गया. बकौल पूनम, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से 24 नवंबर को 108 नामों की अंतिम सूची जारी की गई, जिसमें उनका नाम नहीं था. जबकि इससे पहले मंत्रालय के ही एक अधिकारी ने उनसे इस पैनल को जॉइन करने को कहा था. गौरतलब है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भी जेटली ही देख रहे हैं.

संसदीय पार्टी बैठक में भी गैरमौजूद
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बीजेपी संसदीय पार्टी की बैठक हुई. कीर्ति आजाद इस बैठक में भी गैरमौजूद रहे. इस बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद नहीं रहे. दोनों के न आने का कोई कारण पार्टी की ओर से नहीं बताया गया है.

Advertisement
Advertisement