scorecardresearch
 

DDCA मामला: चेतन चौहान बोले- फर्जीवाड़ा होता तो विराट कोहली टीम इंडिया के कैप्टन नहीं होते

चौहान ने कहा कि डीडीसीए में सेलेक्शन के दौरान किसी तरह पैसों का लेन-देना होता तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इसकी अगुवाई ना कर रहे होते.

Advertisement
X

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से डीडीसीए में कथि‍त घोटाले और सेक्सुअल फेवर के आरोप सामने आने के बाद पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने पलटवार किया है. डीडीसीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि डीडीसीए पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं और ऐसे बेबुनियाद आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौहान ने कहा, 'बीते कुछ दिनों से डीडीसीए को लेकर जितनी बयानबाजी और आरोप सामने आए, उस पर पहले हमने कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि मामला पूरी तरह राजनीतिक था. लेकिन कुछ आरोप ऐसे भी सामने आए हैं, जिनका जवाब देने की अब जरूरत आ पड़ी है.' उन्होंने कहा कि अगर डीडीसीए में सेलेक्शन के दौरान किसी तरह पैसों का लेन-देना होता तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इसकी अगुवाई ना कर रहे होते.

Advertisement

चौहान ने खारिज किए सेक्स रैकेट से जुड़े आरोप
सेलेक्शन को लेकर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए डीडीसीए उपाध्यक्ष ने कहा, 'बहुत ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मैं पूरी तरह दावे के साथ कहता हूं कि हमारे खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं है और अगर ऐसी कोई शिकायत कहीं है तो हम उसकी स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने का वादा करते हैं.' उन्होंने कहा कि आरोपों को बिना किसी सबूत के गंभीरता से लेना ठीक नहीं है और इस मामले में किसी भी तरह से दूसरी जांच की जरूरत नहीं है. चौहान ने एक अधिकारी पर खिलाड़ियों के सेलेक्शन के बदले सेक्स की डिमांड करने के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया.

डीडीसीए सेक्रेटरी ने किया जेटली का बचाव
डीडीसीए के सेक्रेटरी सुनील देव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से पत्र लिखे जाने को लेकर उनका बचाव किया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेटली की ओर से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को सिंडिकेट बैंक क्रिकेट क्लब मामले में लिखे गए पत्र को उजागर करते हुए आरोप लगाए थे. इस पर देव ने कहा कि डीडीसीए के अध्यक्ष के तौर पर जेटली को अपने बचाव और पत्र लिखने का पूरा अधिकार है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'डीडीसीए में किसी ने भी कोई गलत काम नहीं किया है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सरकार ने 27 जुलाई 2015 को पत्र लिखकर मनोरंजन कर और बॉक्स की जांच के लिए कहा था. सुनील देव ने कहा कि लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement