scorecardresearch
 

मुंबई में टुकड़ों में मिली लड़की की सिरकटी लाश, कमर से ऊपर का शव नहीं मिला

मुबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से महज 30 मीटर की दूरी पर रविवार देर रात पुलिस को एक लड़की की लाश मिली. लाश कई टुकडों में कटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक ये लाश तकरीबन 25 साल की किसी लड़की की है, जिसकी हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने के लगाने के लिए उसे कई टुकडों में धारदार हथियार से काटा गया है.

Advertisement
X
बांद्रा पुलिस स्‍टेशन
बांद्रा पुलिस स्‍टेशन

मुबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से महज 30 मीटर की दूरी पर रविवार देर रात पुलिस को एक लड़की की लाश मिली. लाश कई टुकडों में कटी हुई थी. पुलिस के मुताबिक ये लाश तकरीबन 25 साल की किसी लड़की की है, जिसकी हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने के लगाने के लिए उसे कई टुकडों में धारदार हथियार से काटा गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक लाश का केवल शरीर के नीचे का आधा हिस्सा ही मिला है, जबकि बाकी घड़ और सिर का हिस्सा गायब है. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि लाश के साथ बंधे हुए कपड़ों को देखकर साफ लगता है कि ये लड़की किसी बड़े घराने की है और किसी कारणवश उसे मौत के घाट उतारकर सुनियोजित तरीके से उसकी लाश को कई हिस्सो में काटा गया है. उसके बाद अलग-अलग बोरों में भरकर रिक्लमेशन और बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के पास समुद्र में फेंका गया है.

पुलिस को इस बोरी में भरकर फेंकी गई लाश के बारे में तब पता चला जब रिक्लमेशन के किनारे के पट्टे पर लाश से दुर्गंध उठना शुरू हुई और लोगों ने इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खोला तो उसमें ये अधकटी लाश मिली.

Advertisement

फिलहाल बोरे के अंदर लाश को बांधने के लिए इस्तेमाल हुए बरामद किए गए कपड़ों को देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये लाश किसी मॉडल या फिर किसी रसूखदार घराने की लड़की की है. जिसकी आधी लाश को टुकड़ों में यहां ठिकाने लगाया गया और आधी लाश को कहीं और. मामले की जांच करते हुए बांद्रा पुलिस रिक्लमेशन और बांद्रा-वर्ली सी-लिंक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement