समलैंगिकता के आरोपी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में प्रोफेसर डा. श्रीनिवास रामचंद्र सिरस का शव आज दुर्गावाड़ी स्थित उनके पर पाया गया.
गौरतलब है कि आठ फरवरी को एक स्टिंग आपरेशन में सिरस को एक रिक्शा चालक के साथ यौन संबंध स्थापित करते हुए दिखाया गया था जिसके बाद 18 फरवरी को विश्वविद्यालय के कुलपति पी के अब्दुल अजीज ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रो. सिरस को राहत प्रदान करते हुए उनके निलंबन के आदेश पर रोक लगा दी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आधुनिक भारतीय भाषा के संकाय के अध्यक्ष एवं रीडर प्रो. सिरस का शव दुर्गावाड़ी स्थित उनके आवास पर मिला. प्रो. सिरस के आत्महत्या करने का संदेह है और मामले की जांच की जा रही है.