ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय पर दूसरे संभावित घातक हमले का मामला आज उस समय प्रकाश में आया जब दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में मिले शव की पहचान भारतीय के रूप में हुई. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब दोनों देशों के अधिकारी यहां हुई एक भारतीय की हत्या के बाद तनाव घटाने के लिए मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में मिला शव एक 25 वर्षीय भारतीय का है जो आंशिक रूप से जला हुआ था. यह घटना किसी भारतीय को मारे जाने की दूसरी घटना हो सकती है. शव 29 दिसंबर को गिफिन के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला था. हालांकि शव की अभी औपचारिक पहचान होनी बाकी है.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी पहचान में मदद के लिए भारत में युवक के परिजनों तथा भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं.
यह दूसरी घटना ऐसे समय देखने को मिली है जब रविवार को मेलबर्न में 21 वर्षीय भारतीय युवक की हत्या कर दी गई थी. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय पर लगातार हो रहे हमलों में यह ऐसा पहला मामला रहा जिसमें किसी भारतीय की जान ले ली गई. भारत की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई.