scorecardresearch
 

राज्यसभा में पीएम के ख‍िलाफ नारेबाजी, राहुल ने आयकर संशोधन बिल को बताया PTM स्कीम- 'पे टू मोदी'

संसद में नोटबंदी को लेकर लगातार चल रहे हंगामे के बीच मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पास हो गया. हालांकि विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने इस विधेयक को 50-50 काला धन स्कीम बताया. बुधवार को भी इसे लेकर संसद में हंगामे के आसार हैं.

Advertisement
X
आयकर संशोधन विधेयक को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार
आयकर संशोधन विधेयक को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार

Advertisement

संसद में नोटबंदी को लेकर लगातार चल रहे हंगामे के बीच मंगलवार को लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पास हो गया. हालांकि विपक्ष ने इसका जमकर विरोध किया. बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

विपक्ष ने किया वॉकआउट
विपक्षी सांसदों ने नगरोटा हमले के विरोध में लोकसभा से वॉकआउट किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संसद के नियम के मुताबिक किसी की मृत्यु होने पर उसे आदर दिया जाता है लेकिन आज शहीदों को श्रद्धांजलि नहीं दी, जिसके बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया. बीजेपी सांसद वेंकैया नायडू ने कहा कि नगरोटा में सेना का कॉम्बिंग ऑपरेशन जाकी है और उसके पूरा हो जाने के बाद सदन में शहीदों को याद किया जाएगा.

पीएम मोदी ने संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार जैसे शीर्ष मंत्रियों का साथ बैठक की. फिलहाल पीएम लोकसभा पहुंच गए हैं.

Advertisement

जेटली और शरद यादव में नोटबंदी को लेकर नोकझोंक
वित्त मंत्री अरुण जेटली और जेडीयू नेता शरद यादव के बीच बुधवाद को सदन में नोटबंदी को लेकर तीखी नोंकझोंक हो गई. शरद यादव ने नगरोटा में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद भी आतंकी हमलों पर कोई असर नहीं हुआ है. इस पर जेटली ने तंज कसते हुए कहा कि पहले आप नोटबंदी पर अपनी पार्टी में चर्चा कर लीजिए.

बहनजी ने कहा- करेंगे विरोध
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकार ने कल विपक्ष के साथ चर्चा के बिना ही लोकसभा में आयकर संशोधन विधेयक पास कर दिया. हम इसका विरोध करेंगे.

राहुल ने बताया 'पे टू मोदी स्कीम'
विपक्ष ने मंगलवार को इस विधेयक को 50-50 काला धन स्कीम बताया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 'आज तक' से बात करते हुए कहा कि आयकर संशोधन बिल पेटीएम स्कीम यानी 'पे टू मोदी' स्कीम है.

विपक्षी दलों ने की बैठक
बुधवार को कई विपक्षी पार्टियों ने संसद में बैठक कर आयकर संशोधन विधयक के मुद्दे पर सरकार को घेरने पर चर्चा की. इस बैठक में कांग्रेस, बसपा, सपा, टीएमसी, एनसीपी, लेफ्ट, जेडीयू, आरजेडी और डीएमके के सांसदों ने हिस्सा लिया.

विपक्ष ने जताई थी आपत्ति
कांग्रेस ने सदन में इस बिल पर चर्चा नहीं कराने पर आपत्त‍ि जताई. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिना चर्चा इस विधेयक को पारित कराने के खिलाफ आवाज उठाई. विपक्षी दल राष्ट्रपति से इस मामले में शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement

सदन में बहस होने दे विपक्ष
बीजेपी सांसद अनंत कुमार ने विपक्ष से अनुरोध किया है कि संसद में चर्चा होने दें. उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि वो दोनों सदनों में सार्थक बहस में साथ दें क्योंकि पहले ही 10-11 दिन बर्बाद हो गए हैं. कोई और परेशानी है, तो उस पर भी चर्चा हो और हम विपक्ष की बात सुनने को तैयार हैं.' अनंत कुमार ने कहा कि वो दोनों सदनों के नेता विपक्ष के संपर्क में हैं और पीएम बहस में हिस्सा लेंगे.

'खुद लोकतंत्र की हत्या कर रहा है विपक्ष'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार सिर्फ नोटबंदी ही नहीं बल्कि आतंकी हमले जैसे मुद्दे पर भी चर्चा को तैयार है. वेंकैया नायडू ने कहा, 'देश चाहता है कि सदन में सार्थक चर्चा हो. विपक्ष अपना पक्ष रखे, हम कह चुके हैं कि पीएम हस्तक्षेप करेंगे. विपक्ष खुद लोकतंत्र की हत्या कर रहा है.' नगरोटा में हुए आतंकी हमले पर वेंकैया ने कहा कि सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है. हमारी सेना उन्हें जवाब दे रही है. पाकिस्तान पर धीरे-धीरे और भी दबाव बनेगा.

क्या है इन संशोधनों का मकसद?
लोकसभा में पारित हुए आयकर संशोधन बिल को लेकर विपक्ष जहां सवाल खड़े कर रहा है, वहीं वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस विधेयक में संशोधन का मकसद है काले धन को व्हाइट मनी में बदलने की कोशिशों को रोकना. इसके अलावा सरकार ये भी व्यवस्था करना चाहती है कि पकड़े गए कालेधन या उस पर वसूले गए जुर्माने को गरीबों के कल्याण की योजनाओं में खर्च किया जाए.

Advertisement
Advertisement