भुवनेश्वर में एक वोकेशनल सेंटर में एक प्रशिक्षक द्वारा कथित रूप से एक गूंगी बहरी लड़की के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि मयूरभंज जिले के बारीपदा की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की केंद्र सरकार द्वारा संचालित वोकेशनल रिहेबिलिटेशन सेंटर फॉर हेंडिकेप्ड में रेडियो मरम्मत का काम सीख रही थी, यह केंद्र पोखरीपुट इलाके में है.
6 अगस्त को सेंटर में एक प्रशिक्षक ने कथित रूप से बुखार से पीड़ित लड़की को उठाया और बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए अपने घर ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया. उसने युवती को इस घटना की सूचना किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और उसे होस्टल छोड़ दिया.
लड़की शुरुआत में डरी रही लेकिन बाद में उसने अपनी व्यथा एक सहपाठी को बता दी, इसके बाद छात्रों ने गूंगे बहरों की एक संस्था के समक्ष यह मामला उठाया और उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों द्वारा यहां महिला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किए जाने बाद केवल बीती रात ही इस मामले पर मीडिया का ध्यान गया.
पुलिस उपाधीक्षक नितिनजीत सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपी को बरमूंदा इलाके में एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना कांग्रेस और बीजेपी द्वारा राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे की मांगों के जारी रहने के बीच हुई है. इस साल जून में एक नेत्रहीन किशोरी की कथित रूप से पुरी के बेलादाला गांव में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.