scorecardresearch
 

पाक तालिबान कमांडर बैतुल्‍ला मेहसूद की मौत

पाकिस्‍तान के तालिबान कमांडर बैतुल्ला मेहसूद की मंगलवार देर रात डायबिटीज और किडनी फेल हो जाने से मौत हो गई. मेहसूद पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्‍या करवाने का भी आरोप था.

Advertisement
X
तालिबान कंमाडर बैतुल्‍लाह मेहसूद
तालिबान कंमाडर बैतुल्‍लाह मेहसूद

पाकिस्‍तान के तालिबान कमांडर और अल कायदा का कट्टर समर्थक बैतुल्ला मेहसूद की मंगलवार देर रात मौत हो गई. टीवी न्यूज चैनलों ने डान न्यूज के हवाले से जानकारी दी कि तालिबान कमांडर मेहसूद की डायबिटीज और किडनी फेल हो जाने से मौत हो गई.

कहा जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले पर हमला करवाने वाला बैतुल्लाह ही था और उसी ने बेनजीर की हत्या करवाई, लेकिन बैतुल्लाह ने इसकी कभी जिम्मेदारी नहीं ली. हालांकि अभी मौत की आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं हो सकी है.

अखबार के मुताबिक पेशावर के निकट किसी अस्पताल में मेहसूद की मौत हुई. बताया जाता है कि वह पिछले कुछ महीनों से बीमारी से ग्रसित था. डायबिटीज के चलते मेहसूद की किडनी और गुर्दे पूरी तरह से नाकाम हो गए थे. मेहसूद तालिबान के एक समूह तहरीक-ए-तालिबान का चीफ था.

पैंतीस साल के बैतुल्लाह ने हाल ही में शादी की थी. कुछ महीने पहले जब बैतुल्लाह बीमार पड़ा तो कोमा में चला गया. हालत इतनी खराब थी कि तहरीक ए तालिबान ने नया मुखिया चुनने के लिए एक मीटिंग बुला ली. लेकिन इससे पहले कि तहरीक एक तालिबान का नया मुखिया चुना जाता, बैतुल्लाह कोमा से बाहर आ गया. माना जा रहा है कि इस बार वो कोमा में गया तो उसके लिए बाहर आना नामुमकिन हो गया.

Advertisement
Advertisement