scorecardresearch
 

गुजरात में जहरीली शराब बेचने की सजा होगी मौत

लट्ठाकांड को लेकर चौतरफा दबाव झेल रहे नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐसा फैसला किया है जिसे सुनकर जहरीली शराब बेचने वालों की रूह कांप जाए.  अब जहरीली शराब बेचने की सजा सजा-ए-मौत होगी.

Advertisement
X

लट्ठाकांड को लेकर चौतरफा दबाव झेल रहे नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ऐसा फैसला किया है, जिसे सुनकर जहरीली शराब बेचने वालों की रूह कांप जाए. गुजरात में इस जुर्म के लिए फांसी की सजा देने का प्रावधान किया जा रहा है. 

जहरीली शराब से मौत बांटने वालों को अब इसके बदले मौत ही मिलेगी. गुजरात विधानसभा में नरेंद्र मोदी सरकार ने एक संशोधन विधेयक पास किया है. जिसके कानून बनते ही गुजरात एक ऐसा राज्य हो जाएगा जहां जहरीली शराब बेचने की सजा सजा-ए-मौत होगी.

मोदी सरकार भले ही संशोधन विधेयक पास करके लट्ठा कांड के लिए अपनी गंभीरता दिखा रही हो. लेकिन विपक्ष की नजर में ये महज छवि सुधारने की कवायद है. लट्ठा कांड में जहरीली शराब से 133 लोगों ने दम तोड़ दिया था और इसके बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं. माना जा रहा है कि कड़ी सजा का फैसला उसी का नतीजा है.

Advertisement
Advertisement