अप्रैल में स्वाइन फ्लू के वायरस का प्रकोप फैलने के बाद से विश्व में अब तक इस बीमारी से कम से कम 4525 लोगों की मौत हो चुकी है.
417 नए मामले आए
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि इस सप्ताह में 417 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मौत के मामले अमेरिकी क्षेत्र में देखे गये, जहां 3292 लोगों की मौत की खबर आयी हैं. एशिया प्रशांत क्षेत्र में करीब 890 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के चलते हुई है. यूरोप में ऐसे 193 मामले सामने आए.