उड़ीसा के 30 जिलों में से 12 जिलों में वर्षा होने से तापमान में भले ही गिरावट आई है लेकिन राज्य के पश्चिमी भाग में गर्मी का कहर जारी है. टिटलागढ़ में पारे के 46.5 डिग्री सेल्सियस तक चले जाने के बाद दो और लोगो की लू से मरने की आशंका है.
टिटलागढ़ में बुधवार को 46 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले आज अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद संबलपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बालनगीर और माल्कनगीरी में तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस भवानीपटना में 41.5 डिग्री सेल्सियस झारसुगदा में 41.1 डिग्री सेल्सियस और हिराकुड में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
सूत्रों ने कहा कि अंगुल और बारगढ़ जिले से दो लोगो के मरने की खबर है. आशंका है कि दोनो की मौत लू लगने से हुई है. राज्य में गर्मी से मरने वालों की संख्या 128 पहुंच गई है.
सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने लू से 33 लोगो के मरने की पुष्टि की है. मरने वालों में 52 मामलों में गर्मी की बजाय कोई दूसरा कारण है. शेष 43 मामले की जांच चल रही है.
खुर्दा में सर्वाधिक 17 लोगो की मौत हुई है. इसके बाद ढेनकनाल में 13 और जाजपुर में 12 लोगो की मौत हुई है. राज्य के 30 जिलों में इस गर्मी में लू से मरने वालों की संख्या 21 दर्ज की गई है. राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.