स्‍वाइन फ्लू पर विस्‍तृत कवरेज "/> स्‍वाइन फ्लू पर विस्‍तृत कवरेज "/> स्‍वाइन फ्लू पर विस्‍तृत कवरेज "/>
 

स्‍वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्‍या 8 हुई

पुणे के ससून अस्‍पताल में भर्ती एक युवक की मौत के बाद भारत में इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या 7 हो गई है. स्‍वाइन फ्लू पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

तमाम कोशिशों के बावजूद देश में स्वाइन फ्लू का असर कम नहीं हो रहा है. इस बीमारी से पुणे में एक और बच्ची की मौत हो गई है.

पुणे में स्‍वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्‍या 5 हुई
पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती तेरह साल की श्रुति गावड़े नाम की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. इसी के साथ यहां स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. फिलहाल पूरे देश में स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

स्‍वाइन फ्लू से चेन्‍नई में भी हुई एक मौत
इससे पहले कल स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की मौत हो गई थी. दो मरीजों की मौत पुणे के ससून अस्पताल में, और एक की मौत चेन्नई में हुई थी. स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि घबराएं नहीं और एहतियात बरतें.बच्चे की आज सुबह मृत्यु हो गई. यह बच्चा अस्थमा से भी पीड़ित था. चेन्नई शहर में यह स्वाइन फ्लू से मौत का पहला मामला है.

Advertisement
Advertisement