इंडोनेशिया के दूरदराज स्थित द्वीपों में सुनामी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 500 से ज्यादा होने की आशंका है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी एडी एडवर्ड का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है जबकि 338 लोगों का कोई अतापता नहीं है. उनका कहना है कि मृतकों की संख्या 500 का आंकड़ा पार कर सकती है.
इसबीच आपदा के मुख्य केंद्र जावा द्वीप में एक ज्वालामुखी फिर से राख और आग उगलने लगा है लेकिन फिलहाल यहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
राहत एवं बचावकर्मियों का कहना है कि सुनामी प्रभावित तटीय इलाकों में शव अभी तक मिल रहे हैं जहां गांव के गांव तबाह हो गए.
एडवर्ड ने भी आशंका जताई है कि लापता लोगों में से कम से कम दो तिहाई लोग मारे गए होंगे.
राष्ट्रपति सुसिलो बामबेंग युधोयोनो ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताने के लिए इलाके का दौरा किया है.