उड़ीसा में गर्मी का कहर जारी है. इससे आज चार और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 201 तक पहुंच गई.
अधिकारियों ने कहा कि लू लगने से आज कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.
दो लोगों के मरने की खबर बाड़गढ़ जिले से मिली जबकि खुर्दा और संबलपुर जिले में भी एक..एक व्यक्ति की मौत हो गई.