scorecardresearch
 

पेशावर ब्‍लास्‍ट में मरने वालों की संख्‍या 105 हुई

पेशावर शहर में भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए शक्तिशाली कार विस्फोट में कम से कम 105 लोग मारे गये.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के पाकिस्तान के पहले दौरे पर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद यहां के पेशावर शहर में भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए शक्तिशाली कार विस्फोट में कम से कम 105 लोग मारे गये और 200 से अधिक घायल हो गये.

मरनेवालों में ज्‍यादातर औरतें और बच्‍चे
स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे के बाद पेशावर के तंग पीपल मंडी इलाके में विस्फोट के कारण कई इमारतों में आग लग गयी और कई ध्वस्त हो गयी. शहर के बम निष्क्रिय दस्ते के प्रमुख शफाकत अली ने कहा कि 150 किलोग्राम विस्फोटकों से भरे कार बम से धमाका किया गया. घटनास्थल पर पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के सूचना मंत्री मियां इफ्तेखार हुसैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 80 लोग मारे गये हैं जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. हमले में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्‍या
शहर के मुख्य चिकित्सा केंद्र लेडी रीडिंग अस्पताल में चिकित्सकों ने कहा कि करीब 50 घायलों की स्थिति गंभीर है. अन्य अधिकारियों ने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि माना जा रहा है कि कई लोग अब भी इमारतों के मलबे के नीचे दबे हुए हैं. विस्फोट का सबसे अधिक प्रभाव मीना बाजार पर पड़ा. यहां के कई घायलों और मृतकों में बच्चे तथा महिलाएं हैं. मीना बाजार महिलाओं से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी का प्रमुख बाजार है. हाल के सप्ताह में पेशावर में यह 13वां हमला है. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया.

संकरी गलियों के कारण बचाव कार्य में बाधा
धमाके की गूंज पूरे पेशावर शहर में सुनी गयी. धमाके से आग लग गयी और शहर के उपर सफेद धुआं उठता हुआ देखा गया. टीवी फुटेज में संकरी सड़क के दोनों और स्थित दो दुकानों की कतारों से धुआं उठते और उन्हें ढहते हुए दिखाया गया है. धमाके के बाद आग तेजी से फैल गयी क्योंकि इस क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा लकड़ी से बना है. कई इमारतों की पहली मंजिलों पर दुकाने थी और उनके उपरी मंजिलों पर निजी घर. स्थानीय लोगों ने अपने हाथों से मलबे को हटाकर शवों और घायलों को निकाला. जब दमकलकर्मी आग बुझा रहे तो उसी समय एक इमारत ढह गयी. आग और संकरी गलियों के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है. अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें से कई को जलने के जख्म है.

Advertisement
Advertisement