दिल्ली सहित भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में रविवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए, जबकि शनिवार को आए भूकंप से देश में मरने वालों की संख्या 67 हो गई है.
नेपाल में रविवार आए 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, और दिल्ली में भी 30 सेकेंड से ज्यादा समय तक महसूस किए गए.
कई शहरों में लोगों को भय के मारे सुरक्षित स्थानों की तरफ भागते देखे जाने की खबरें हैं. भूकंप से देश में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार ने छह लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बैठक कर देश में और नेपाल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एजेंसियों के बीच निकट समन्वय बनाकर इन्हें और तेज किया जाए.
विदेश सचिव एस. जयशंकर और शीर्ष अधिकारियों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में गृह सचिव एलसी. गोयल ने कहा कि भारत में मरने वालों की संख्या 67 हो गई है और घायल लोगों की संख्या 259 है. शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों में राजस्थान की एक नाबालिग लड़की शामिल है. भरतपुर जिले के रोनिजा गांव में एक झोपड़ी गिर जाने से बच्ची की मौत हो गई.
इनपुट- भाषा