scorecardresearch
 

हताश गन्ना किसान फसल में आग लगाकर लपटों में कूद गया

मांड्या जिले के एक गांव में ऋण लेने वाले एक हताश गन्ना किसान ने अपनी फसल में आग लगाने के बाद इसमें कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
गन्ने के खेत में किसान (फाइल फोटो)
गन्ने के खेत में किसान (फाइल फोटो)

मांड्या जिले के एक गांव में ऋण लेने वाले एक हताश गन्ना किसान ने अपनी फसल में आग लगाने के बाद इसमें कूदकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

Advertisement

पुलिस और अन्य अधिकारियों ने कहा कि निंगे गौडा (50) ने गानादहोसुरू गांव में कथित रूप से आत्महत्या की, क्योंकि वह ऋण नहीं चुका पाया और उसे गन्ने की फसल का उचित दाम नहीं मिला.

उन्होंने कहा कि सहकारी और अन्य ऋण लेने वाला हताश किसान सुबह गन्ने के खेत में गया और उसने फसल में आग लगा दी और आग में कूद गया.

गौडा के एक रिश्तेदार ने कहा कि उसने (किसान ने) करीब दो लाख रुपये का ऋण लिया था. उसे लगा कि वह ऋण नहीं चुका पाएगा. शायद इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. उसने जितनी उम्मीद की थी किसी ने फसल का उतना दाम नहीं दिया. इसलिए उसने ऐसा किया.

गांव वालों ने गौडा के परिवार के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की, क्योंकि परिवार उसी पर निर्भर था और उसका बेटा अशक्त है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement