scorecardresearch
 

इंजीनियर हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला टाला

शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड पर फैसला टाल दिया है. इस हत्याकांड में बीएसपी विधायक शेखर तिवारी आरोपी है.

Advertisement
X

शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड पर फैसला टाल दिया है. इस हत्याकांड में बीएसपी विधायक शेखर तिवारी आरोपी है.
दरअसल बचाव पक्ष का हाईकोर्ट में अपील की थी कि विशेष अदालत ने उनकी बात को सही तरीके से नहीं सुना है इसलिए फैसले की ताऱीख को टाल दिया जाए.
23 दिसंबर 2008 की रात उत्तर प्रदेश के ओरैया के ईमानदार इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. हत्या का इल्जाम बीएसपी के विधायक शेखर तिवारी पर लगा. कहा गया कि तिवारी ने बुरी तरह पीटने के बाद मनोज गुप्ता को करंट लगाकर मार डाला. वजह ये थी कि मनोज गुप्ता उनके गुर्गों को खुश नहीं कर रहे थे. 
इस मामले की सुनवाई दो साल से ज्यादा वक्त तक चली. इस मामले में बीएसपी विधायक शेखर तिवारी और उनकी पत्नी समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.

Advertisement
Advertisement