ललित मोदी के इस्तीफे पर फैसला 23 अप्रैल को होने वाले गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा. आईपीएल विवाद को लेकर शरद पवार के घर पर शशांक मनोहर के साथ हुई बैठक के बाद शरद पवार ने संवाददाताओं से यह बात कही. बैठक में शरद पवार के दामाद सदानंद सुले भी मौजूद थें.
उधर सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि ललित मोदी ने आईपीएल के फाइनल तक पद पर बने रहने देने की बीसीसीआई से अपील की है.
ललित मोदी को फिलहाल भले ही राहत मिली हो लेकिन कोच्चि फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक के मामले ने भानुमति का ऐसा पिटारा खोल दिया है जिसमें से हर दिन एक नया विवाद सामने आ रहा है.
पिछले कुछ दिन के घटनाक्रम और आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच ने मोदी के आलोचकों को और मुखर बना दिया है. मोदी पर भी आरोप लगाये गए हैं कि उन्होंने विभिन्न आईपीएल टीमों में अंश खरीदने में अपने परिवार और दोस्तों की मदद की.
बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘मोदी की छुट्टी तय है. बीसीसीआई सदस्य इस सारे विवाद से काफी नाराज हैं.’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के इतिहास में कभी भी आयकर अधिकारियों ने दफ्तरों पर छापे नहीं मारे थे. इससे बोर्ड और आईपीएल ब्रांड की रसूख को ठेस पहुंची है.’