scorecardresearch
 

तेल की कीमतों पर फैसला एक सप्‍ताह में: देवड़ा

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि सरकार घरेलू गैस एवं परिवहन ईंधन की कीमतों के संबंध में फैसला एक सप्‍ताह में ले लेगी.

Advertisement
X

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि सरकार घरेलू गैस एवं परिवहन ईंधन की कीमतों के संबंध में फैसला एक सप्‍ताह में ले लेगी. देवड़ा ने लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान एक अनुपूरक प्रश्‍न का जवाब देते हुए कहा कि मसले पर निगाह रखी जा रही है और एक सप्‍ताह के भीतर इस संबंध में घोषणा कर दी जाएगी.

देवड़ा ने कहा कि तेल निर्यातक देशों के समूह ओपेक भविष्‍य की नीत तय करने के लिए शुक्रवार को विएना में बैठक कर रहा है और हम उस पर नजर रख रहे हैं. विपक्षी दल मंत्री के बयान से संतुष्‍ट दिखाई नहीं दिए. विपक्षी दलों का कहना था कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतों में पचास फीसदी से भी अधिक की गिरावट आने के बावजूद केंद्र सरकार देश में पेट्रोलियम की कीमतें कम करने में हिचकिचा रही है.

उल्‍लेखनीय है कि वैश्विक बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतें जो जुलाई में 147.27 डॉलर प्रति बैरल की रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंच गई थी वे अब 67 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है.

Advertisement
Advertisement