बीते कुछ वक्त से कांग्रेस की हालत भले ही खस्ता है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की क्षमताओं पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी को पदोन्नत करते हुए कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान सोमवार को हो गया है. 7 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, ऐसे में कांग्रेस राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाकर जीत के लिए चमत्कार की उम्मीद कर रही है. लेकिन इस बीच राहुल खेमे के नेताओं का यह मानना भी है कि अगर दिल्ली में पार्टी चुनाव हार गई तो इसका जिम्मेदार भी राहुल को ही माना जाएगा.
ऐसे में राहुल को अध्यक्ष बनाने पर भी सवाल उठ गया है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस बाबत फैसला हो सकता है. हालांकि कार्यसमिति का मुद्दा मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करना है लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बैठक का मुख्य मकसद राहुल गांधी को मजबूती देना है. इस बैठक में कांग्रेस के स्थायी आमंत्रित सदस्य भी शामिल होंगे.
इससे पहले याद रहे कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह कह चुके हैं कि अव वो वक्त आ गया है, जब राहुल गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष कुर्सी संभाल लें. राहुल और कांग्रेस के करीबी नेता ने बताया कि राहुल को अध्यक्ष बनाने के लिए इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता है.