तेलंगाना मसले पर देश की सियासत एक बार फिर गरमाती नजर आ रही है. इस मसले पर एक ओर कांग्रेस कोर ग्रुप की अहम बैठक हो रही है, दूसरी ओर तेलंगाना से कांग्रेस के सांसदों ने अलग राज्य के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए पार्टी को चेताया है.
तेलंगाना से कांग्रेसी सांसदों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से मुलाकात करने के बाद अलग राज्य की मांग दोहराई. करीमनगर से कांग्रेस की सांसद पूनम प्रभाकर ने तो यहां तक कह डाला कि अगर कांग्रेस तेलंगाना राज्य के गठन का फैसला नहीं करती है, तो उसे केंद्र से जाना होगा. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका, तेलंगाना राज्य बन ही जाना चाहिए.
गौरतलब है कि तेलंगाना और गैर तेलंगाना इलाकों के कांग्रेस नेता दिल्ली में डटे हुए हैं, ताकि पार्टी आलाकमान के साथ अपने हितों के समर्थन में आवाज बुलंद कर सकें. वे दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर रहे हैं, जो कि आंध्र प्रदेश मामलों के पार्टी प्रभारी हैं.