सरकार ने देशभर में फैले स्टेट हाईवे की 7200 किलोमीटर सड़कों को नेशनल हाईवे का दर्जा दे दिया है. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस ऐलान को अपनी मंजूरी दी.
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने राज्यों की 7,200 किलोमीटर सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील करने की मंजूरी दी. इसके साथ ही यूपीए के कार्यकाल में स्टेट हाईवे की कुल 17,000 किलोमीटर सड़कों को नेशनल हाईवे में तब्दील कर लिया जाएगा. पिछले 10 साल में स्टेट हाईवे की करीब 10,000 किलोमीटर सड़कों को नेशनल हाईवे घोषित किया गया था.
पिछले वर्षों के रुझानों पर आधारित गैर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना-एनएच को विकसित करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले अनुमानित आवंटन को ध्यान में रखते हुए यह पूर्वानुमान लगाया गया है कि इन नए राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर बनाने का काम शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध होगी. बाकी के मौजूदा 21,271 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम शुरू करने के लिए भी पर्याप्त राशि उपलब्ध होगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार एक निरंतर प्रक्रिया है. इसमें संपर्क, परस्पर प्राथमिकता और राशि की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाते हैं. फिलहाल देश में 80,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग है.