गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की अटकलबाजी के बीच विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि प्रधानमंत्री का चुनाव तो चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी के संसद सदस्यों द्वारा किया जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं, वे बुनियादी रूप से राजग और बीजेपी को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
डा. तोगड़िया ने संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछने पर कहा कि आमतौर पर तो प्रधानमंत्री का चुनाव लोकसभा में बहुमत हासिल करने वाले राजनीतिक दल के निर्वाचित सदस्यों द्वारा लोकतांत्रित तरीके से किया जाता है.
उनसे जब जोर देकर पूछा गया कि क्या मोदी का प्रधानमंत्री पद के लिए विहिप समर्थन करती है अथवा नहीं, उन्होंने कहा कि हम किसी व्यक्ति अथवा पार्टी का विरोध नहीं करते हैं और केवल हिन्दू जागरण एवं उत्थान के लिए काम करते हैं.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो हिन्दू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा और यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने में कई पीढ़ियां लग जाएंगी