दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नववर्ष के संदेश का केंद्र बिन्दु रही. उन्होंने आह्वान किया कि वर्ष 2013 महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए समर्पित होना चाहिए और उस मनोवृत्ति को ठीक किया जाना चाहिए जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं.
राष्ट्रपति ने अपने मर्मस्पर्शी संदेश में कहा कि हम नववर्ष ऐसे समय मना रहे हैं जब राष्ट्र एक बहादुर युवती की मौत का शोक मना रहा है, जो घृणित अपराध का शिकार हो गई. उन्होंने लोगों से 2013 को महिलाओं की सुरक्षा में सुधार और कल्याण के लिए समर्पित करने को कहा.
दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता युवती की मौत की दुखद घटना को देखते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नये साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है.
राष्ट्रपति ने साथ ही लोगों से अपील की है कि वह हैदराबाद स्थित ‘राष्ट्रपति निलयम’ में उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देने ना आएं. ‘राष्ट्रपति निलयम’ राष्ट्रपति के दो आधिकारिक निवासों में से एक है.
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमोनी ने कहा कि युवती की मौत की दुखद घटना को देखते हुए राष्ट्रपति ने नए साल के किसी भी जश्न में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने किसी भी व्यक्ति से कोई शुभकामना नहीं लेने का भी फैसला किया है.
राजमोनी ने कहा कि हालांकि राष्ट्रपति ने लोगों को एक नए समृद्ध और मंगलमय साल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने, चुनौतियों का सामना करने और एक मजबूत देश के निर्माण के लिए काम करने की अपील की.
रविवार को मुंबई की यात्रा पर गए राष्ट्रपति ने वहां भी जश्न से संबंधित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. इनमें महाराष्ट्र के राज्यपाल के एस शंकरनारायण द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक कार्यक्रम भी शामिल है.
वहीं दूसरी ओर गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सेना ने नए साल के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करने का फैसला किया. कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने भी इस वीभत्स घटना के कारण नए साल पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करने का एलान किया.
राजधानी दिल्ली के कई होटलों, क्लबों और आवासीय संघों ने दिवंगत छात्रा के प्रति संवेदना दर्शाने के लिए या तो अपने पूर्व नियोजित आयोजनों को रद्द कर दिया या उन्हें छोटे पैमाने पर आयोजित करने का फैसला किया.
दिल्ली में सोमवार को दिन में 13.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम के सबसे ठंडे दिन के बावजूद जंतर-मंतर पर जमा हुए युवा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे आयोजनों में शामिल नहीं होंगे और पीड़िता के प्रति संवेदना दिखाने के लिए मोमबत्तियां जलाएंगे.
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय और सेना की तीनों इकाइयों ने नए साल के मौके पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करने का फैसला किया है.
थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने अपने सभी प्रतिष्ठानों को परामर्श जारी कर नए साल की पार्टियां आयोजित नहीं करने को कहा है.