scorecardresearch
 

दीपक भारद्वाज हत्याकांडः पुलिस की गिरफ्त में प्रतिमानंद के दो सहयोगी

अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में पुलिस ने आध्यात्मिक गुरु प्रतिमानंद के दो करीबी सहयोगियों को पकड़ लिया है. एक सहयोगी को बहादुरगढ़ से जबकि दूसरे को इंदौर से पकड़ा गया है.

Advertisement
X
दीपक भारद्वाज
दीपक भारद्वाज

अरबपति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में पुलिस ने आध्यात्मिक गुरु प्रतिमानंद के दो करीबी सहयोगियों को पकड़ लिया है. एक सहयोगी को बहादुरगढ़ से जबकि दूसरे को इंदौर से पकड़ा गया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में लगातार छापे मार रही है. गौरतलब है इस हत्याकांड में महंत प्रतिमानंद अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

खबर है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रतिमानंद ने अपना हुलिया बदल लिया है. इस केस के आरोप में गिरफ्तार पुरुषोत्तम राणा उर्फ मोनू ने पुलिस को बताया है कि प्रतिमानंद ने उसे मर्डर की सुपारी दी थी. प्रतिमानंद के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने से देश के तमाम एयरपोर्ट अलर्ट पर जारी है.

राणा और मान से पूछताछ के दौरान इनकी भूमिका की बात सामने आई. बीते 26 मार्च को राणा और मान ने भारद्वाज की उनके दक्षिण दिल्ली स्थित फार्महाउस में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस घटना के दो दिन बाद ही राणा और मान को गिरफ्तार किया गया था. हत्यारों ने जिस कार का इस्तेमाल किया था उसे अमित नाम का शख्स चला रहा है. पुलिस अमित को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement

इस हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है क्योंकि मुख्य साजिशकर्ता अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस को संदेह है कि संपत्ति या पैसे के विवाद के कारण भारद्वाज की हत्या की गई.

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान राणा और मान ने सुपारी देने वालों के बारे में विरोधाभासी विवरण दिए. सूत्रों ने बताया कि दो कथित शार्पशूटर सुनील मान एवं पुरुषोत्तम राणा से मिले ब्यौरों के आधार पर की गई जांच के बाद उन्हें इस आध्यात्मिक गुरु के बारे में पता चला.

सूत्रों ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु के पास काफी मात्रा में जमीन है जो उसने कथित रूप से विभिन्न माध्यमों से हासिल की. सूत्रों ने बताया कि इस आध्यात्मिक गुरु का जमीन के मुद्दे पर भारद्वाज से लड़ाई हुई थी, बताया जाता है कि यह स्वामीजी बहादुरगढ़ का है.

Advertisement
Advertisement