scorecardresearch
 

दीपक भारद्वाज मर्डर: बड़े बेटे से पुलिस की पूछताछ

अरबपति कारोबारी और बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के सिलसिले में पुलिस को अब मास्टरमाइंड की तलाश है. बीती रात इस केस में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आ गया जब पुलिस ने उनके बड़े बेटे हितेश को  हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement
X

अरबपति कारोबारी और बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के सिलसिले में पुलिस को अब मास्टरमाइंड की तलाश है. बीती रात इस केस में एक बड़ा मोड़ उस वक्त आ गया, जब पुलिस ने उनके बड़े बेटे हितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Advertisement

बुधवार सुबह हितेश को रिहा भी कर दिया गया. साउथ दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा ने उनसे बीती रात वसंत विहार पुलिस स्टेशन में कई घंटे तक पूछताछ की.

सूत्रों के मुताबिक इस मर्डर केस में हितेश को चारों आरोपियों के सामने अलग-अलग बिठाकर उनसे पूछताछ की गई. बताया जाता है कि हितेश करीब छह साल से पिता से अलग रह रहे थे.

31 मार्च को भी पुलिस ने हितेश से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक इस केस में पुलिस प्रदीप नाम के एक शख्स की तलाश कर रही है जिसने हत्यारों को हथियार मुहैया कराए थे. बताया जाता है कि सुनील अपने साथी पुरुषोत्तम से नाराज था, जिसने उसके बाल कटवाने की सलाह दी गई थी.

Advertisement
Advertisement