scorecardresearch
 

जेठमलानी के खिलाफ जेटली के वकीलों ने हाई कोर्ट में की शिकायत

बुधवार को अरुण जेटली v/s केजरीवाल मानहानि मामले में सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने अरुण जेटली को चोर कहा था. इसके साथ ही जेठमलानी ये भी कहा था कि वे इस बात को कोर्ट में साबित करेंगे. गौरतलब है कि जेठमलानी मानहानि के मामले में केजरीवाल के वकील हैं.

Advertisement
X
जेठमलानी के खिलाफ जेटली के वकीलों ने हाई कोर्ट में की शिकायत
जेठमलानी के खिलाफ जेटली के वकीलों ने हाई कोर्ट में की शिकायत

Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट में अरुण जेटली के वकील राजीव नायर और संदीप सेठी ने राम जेठमलानी के जेटली को लेकर दिए गए कल के बयान पर आपत्ति जताई है. जेटली के वकीलों ने कहा अगर राम जेठमलानी ने केजरीवाल के कहने पर कल सुनवाई के दौरान वो सारी बातें कहीं तो ये मामला मानहानि की राशि बढ़ाने का है और अगर जेठमलानी ने खुद से कहा है तो बार काउंसिल रूल ऑफ प्रैक्टिस के खिलाफ है. हाई कोर्ट भी दोनों वकीलों की बात सुनने के बाद उनसे सहमत हुआ और कहा इस संबंध में जरूरी अर्जी कोर्ट को दें.

अगली सुनवाई 26 मई 2017 को होगी. आपको याद दिला दें कि बुधवार को अरुण जेटली v/s केजरीवाल मानहानि मामले में सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने अरुण जेटली को चोर कहा था. इसके साथ ही जेठमलानी ये भी कहा था कि वे इस बात को कोर्ट में साबित करेंगे. गौरतलब है कि जेठमलानी मानहानि के मामले में केजरीवाल के वकील हैं.

Advertisement

अरुण जेटली और जेठमलानी में हाई कोर्ट में बेहद तीखी बहस और हमलावर तेवर तेज हो गए हैं. एक तरफ जेठमलानी जेटली पर व्यक्तिगत हमले करते दिखे तो दूसरी तरफ जेटली ने भी जेठमलानी को चेतावनी दे दी कि अगर उन्होंने व्यक्तिगत हमले करना बंद नहीं किया तो 10 करोड़ की मानहानि की रकम को वो और बढ़ा देंगे.

राम जेठमलानी ने कोर्ट में ये भी कहा था कि काला धन लाने में मैंने जितनी लड़ाई लड़ी अरुण जेटली ने उस पर पानी फेर दिया. अरविंद केजरीवाल के दूसरे काउंसिल ने कोर्ट से दूसरे दिन का समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 और 31 जुलाई की तारीख दे दी है.

Advertisement
Advertisement