HAL से 106 ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदेगी वायुसेना
एचटीटी-40 नाम के बेसिक प्रशिक्षक विमान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से खरीदे जाएंगे. वायुसेना HAL को 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देगी. बता दें कि राफेल सौदे के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HAL सुर्खियों में आई थी. HAL ने Basic Trainer Aircraft का प्रोटोटाइप सफलतापूर्वक बना लिया है और इसकी टेस्टिंग कर रही है. वायुसेना पहले हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से पहले 70 विमान फिर 36 विमान खरीदेगी.
पढ़ें- राइफल से मिसाइल तक 'आत्मनिर्भर', अब भारत घर में बनाएगा ये 101 घातक हथियार
BHEL को सुपर रैपिड गन माउंट का ऑर्डर
इसके अलावा नेवी की फायर पावर को बढ़ाने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने सुपर रैपिड गन माउंट (SRGM) का आधुनिक वर्जन की खरीद को मंजूरी दे दी है. बता दें कि SRGM नेवी और कोस्टगार्ड के युद्धक विमानों में लगाया जाने वाला मुख्य तोप है. नेवी इस हथियार को भारत हैवी इलेक्ट्रिक्ल्स लिमिटेड (BHEL) से खरीदेगी. बता दें कि SRGM में चौंकाने की क्षमता रखने वाले मिसाइलों को गिराने की क्षमता है. इसके नए मॉडल में और कई खूबियां हैं.
पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़े सेना के कदम, DRDO से खरीदेगी 400 करोड़ के 6 रडार
रक्षा खरीद परिषद ने 8,722.38 करोड़ मंजूर किया
रक्षा खरीद परिषद ने अन्य हथियारों को खरीदने की इजाजत दी है. इस फैसले के बाद सेना 8,722.38 करोड़ रुपये के हथियार और रक्षा उपकरण खरीद सकेगी.
रक्षा खरीद ने 125 मिमी APFSDS (आर्मर पियर्सिंग फिन स्टैबिलाइज्ड डिस्चार्जिंग सबोट) बारूद की खरीद को मंजूरी दी है. इस गोला-बारूद में 70 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी. रक्षा खरीद परिषद ने ऐसी मंजूरी भी दी हैं, जिससे AK 203 और मानव रहित ड्रोन की खरीद में तेजी आने की संभावना है.