अगस्ता घूसकांड पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ईडी और सीबीआई मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने इस सौदे को अंजाम देने के लिए धरती-आसमान एक कर दिया था. अगस्ता घूसकांड को लेकर मनोहर पर्रिकर से आज तक ने खास बातचीत की.
1. हेलीकॉप्टर घूसकांड में अधिकारी तो शामिल हैं लेकिन डील को अंतिम रूप देने के लिए नियमों में कई रियायतें दी गईं, जिससे साफ है कि बड़े लोग भी इस मामले में शामिल हैं और कांग्रेस का यही डर है.
2. इस घूसकांड में भारतीय वायुसेना के पूर्व असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टॉफ एन वी त्यागी और वकील गौतम खेतान तो बस प्यादे हैं. इन्होंने सिर्फ बहती गंगा में हाथ धोने का काम किया है.
3. पर्रिकर ने कहा कि सोनिया गांधी नाम हमने नहीं लिया. इटली की कोर्ट ने नाम लिया. जिस प्रकार से कांग्रेस इस मुद्दे पर सुनने को तैयार नहीं है इससे लगता है कि कुछ तो गड़बड़ जरूर है.
4. 2012 में जब हेलीकॉप्टर घोटाले के मामला सामने आया था तब सीबीआई को दिया गया था. लेकिन ये कदम यूपीए सरकार ने मजबूरी में उठाना पड़ा था.
5. इस घूसकांड के अलावे कई ऐसे पुराने सौदे हैं जिसमें घूस देने का मामला सामने आया है. इन मामलों में सबूत मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.