scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री पर्रिकर बोले- स‍ियाचिन से नहीं हटाएंगे सेना, पाकिस्तान पर भरोसा नहीं

आज तक से खास बातचीत में पर्रिकर ने कहा, 'स‍ियाचिन से सेना नहीं हटाई जा सकती. हम उस इलाके में ऊंचाई पर हैं और पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते. हमने भी गोली का जवाब गोली से दिया है.'

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते

Advertisement

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में पड़ोसी देश से बातचीत का तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साबित करना चाहिए कि वो बातचीत के प्रति ईमानदार है.

कहा- सियाचिन से सेना नहीं हटाएंगे
आज तक से खास बातचीत में पर्रिकर ने कहा, 'स‍ियाचिन से सेना नहीं हटाई जा सकती. हम उस इलाके में ऊंचाई पर हैं और पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते. हमने भी गोली का जवाब गोली से दिया है.'

'हम खुद तय करेंगे, कब करना है और क्या करना है'
पाकिस्तान में पनाह लिए हुए आतंकियों के ख‍िलाफ कार्रवाई के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा, 'अमेरिका ने ओसामा के ख‍िलाफ जो किया, क्या उसके बारे में आपको बताया था? हम भी खुद तय करेंगे कि क्या करना है, कहां करना है और कब करना है. बहुत हो चुका, अब हम चुप नहीं बैठेंगे.

Advertisement

'जेएनयू में जो हुआ, वह देशद्रोह'
जेएनयू विवाद पर भी पर्रिकर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि जेएनयू में देश के ख‍िलाफ जो बोला गया, वह देशद्रोह है. भारत की बर्बादी जैसे शब्द पर हमें घोर आपत्ति‍ है.

बोले- दिल्ली नहीं आना चाहता था
गोवा की राजनीति छोड़कर केंद्र में काम करने के अनुभव पर पर्रिकर ने कहा, 'मोदी जी के साथ काम करना एक चैलेंज है. उनका बहुत बड़ा विजन है. मैं दिल्ली आने के लिए खुश नहीं था, लेकिन अब काम में मजा आ रहा है.

Advertisement
Advertisement